Passa ai contenuti principali

वित्त मंत्री जेटली ने संविधान के सेक्शन-57 का

शनल डेस्क/नई दिल्ली: एमडीएच मसालों के विज्ञापनों में दिखाई देने वाले एमडीएच के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी जिंदा हैं। शनिवार शाम से ही उनके निधन की खबर वायरल हो रही थी। परिवार की ओर से एक वीडियो जारी कर कहा गया है कि महाशय धर्मपाल गुलाटी एकदम स्वस्थ हैं। देश के मसाला उद्योग में 
इंडियन एक्सप्रेस के पूर्व संपादक, वरिष्ठ पत्रकार शेखर गुप्ता मानते हैं कि विपक्ष के पास कोई चेहरा नहीं है, जो माेदी का मुकाबला कर सके। उनका मानना है कि इस सरकार में सांप्रदायिकता बढ़ी है। पढ़िए भास्कर के संतोष कुमार से उनकी विशेष बातचीत का दूसरा भाग... 
जवाब- महागठबंधन अभी बहुत दूर की बात है। बड़ी बात ये होगी कि पांच-छह बड़े राज्यों में लोकल गठबंधन हो जाए जैसे- सपा-बसपा, कांग्रेस-एनसीपी या शिवसेना-बीजेपी का गठबंधन होगा या नहीं? ऐसी बातों से फर्क पड़ेगा। मोदीजी को हराया जा सकता है या नहीं ये कहना अभी जल्दी है। अगर लोग नाराज हो जाएंगे तो ही मोदी हारेंगे, नहीं तो नहीं।  
जवाब- वे विकास का मुद्दा लेकर नहीं जा सकते हैं, क्योंकि विकास इतना हुआ नहीं है। आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं है। खासकर टैक्सपेयर पर ज्यादा टैक्स लगाए हैं। एक तरह से इंदिरा गांधी की स्टाइल से वेलफेयर इकोनॉमिक्स चलाई है। वही बात होगी जो 2014 में हुई थी कि हम भ्रष्ट नहीं हैं, देश को खतरा है। और फिर हिंदू-मुसलमान का ध्रुवीकरण होगा।
जवाब- गठबंधन वही होता है जो दोनों को फायदा दे। इस गठबंधन में दोनों को फायदा है और नहीं होने से दोनों को नुकसान है। हो सकता है कि बीएसपी एकदम से ही खत्म हो जाए, जैसा कि राज्य के चुनाव में हुआ था। उनके लिए इंसेंटिव वहां बहुत ज्यादा है। गठबंधन हो जाता है तो भाजपा के लिए 2014 को दोहराना असंभव है।
जवाब- जी हां, बिल्कुल बढ़ी है। लोगों में जो शर्म थी, कुछ बात कहने की या पोजीशन लेने की, वो खत्म हो गई है। काफी हद तक कट्‌टरता सामने आई है। उनकी राजनीति यही है। ये नहीं होता तो कभी योगी आदित्यनाथ को सीएम नहीं बनाते उप्र में।
जवाब- विपक्ष के पास ऐसा कोई चेहरा नहीं है जो मोदी का मुकाबला कर सकता है। इसलिए मैंने कहा कि अगर उनको हारना है या हराना है तो वे खुद ही हरा पाएंगे, कोई और नहीं
जवाब- जी हां, इस समय आंकड़ों में वो भरोसा नहीं है जो पहले हुआ करता था। रिजर्व बैंक या एनएसओ के आंकड़े तो मानने लायक हैं। लेकिन बहुत फालतू आंकड़े भी फेंके जाते हैं। जैसे इतना निवेश हो गया, इतनी सड़कें बन गईं। सड़कों के आंकड़े तो भी काफी हद तक ठीक हैं। लेकिन इतना एलपीजी हो गया, रेलवे आदि के आंकड़े जुमलेबाजी हैं। 
जवाब- तटस्थ कोई पत्रकार नहीं होता। आप राय न दें तो वो तटस्थता बेवकूफी है, दीवालियापन है। तटस्थ का मतलब है कि जो सच है, तथ्य है, उस पर जाएं, तब वो फेयर जर्नलिज्म है। वो ऑब्जेक्टिविटी है, यानी ऑब्जेक्टिविटी हो सकती है, न्यूट्रिलिटी नहीं होती और ऑब्जेक्टिविटी को न्यूट्रैलिटी से कंफ्यूज नहीं करना चाहिए।
नेशनल डेस्क। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया जिसमें एक बुजुर्ग आत्महत्या करने के लिए पटरी के पास पहुंच गया। इस शख्स ने पटरी पर अपना सिर रख दिया। जब वो पटरी पर लेटा हुआ था, तब उससे कुछ दूरी पर ही ट्रेन थी। ट्रेन के आते ही अचानक इस शख्स ने अपना सिर पटरी पर से हटा लिया। ये घटना कहां की है और ये शख्स कौन है इसका अभी पता नहीं चला है। देखें ये हैरान कर देने वाला वीडियो।
सबसे बड़ा नाम है, इसके संस्थापक धर्मपाल गुलाटी हैं, जिनका जन्म पाकिस्तान के सियालकोट में 1922 में हुआ था। बंटवारे के बाद उनका परिवार दिल्ली आ गया और फिर उन्होंने मसाले का काम शुरू किया।
पूरी तरह स्वस्थ हैं धर्मपाल गुलाटी
  से बातचीत में धर्मपाल गुलाटी के दामाद सुभाष शर्मा ने कहा कि वो पूरी तरह स्वस्थ्य हैं, निधन की अफवाह उड़ने के बाद उन्होंने शनिवार को वीडियो बनाया। कई जगह धर्मपाल गुलाटी का नाम चुन्नी लाल चलाया जा रहा है, दरअसल चुन्नी लाल उनके पिता का नाम है जो कई साल पहले गुजर चुके हैं, सुभाष शर्मा के मुताबिक- 'किसी ने चुन्नी लाल जी के नाम के साथ धर्मपाल महाशय की तस्वीर लगा कर उनकी मौत की खबर चला दी, गुलाटी परिवार इसकी निंदा करता है।'

Commenti