शनल डेस्क/नई दिल्ली: एमडीएच मसालों के विज्ञापनों में दिखाई
देने वाले एमडीएच के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी जिंदा हैं। शनिवार शाम से
ही उनके निधन की खबर वायरल हो रही थी। परिवार की ओर से एक
वीडियो जारी कर कहा गया है कि महाशय धर्मपाल गुलाटी एकदम स्वस्थ हैं। देश के मसाला उद्योग में
पूरी तरह स्वस्थ हैं धर्मपाल गुलाटी
से बातचीत में धर्मपाल गुलाटी के दामाद सुभाष शर्मा ने कहा कि वो पूरी तरह स्वस्थ्य हैं, निधन की अफवाह उड़ने के बाद उन्होंने शनिवार को वीडियो बनाया। कई जगह धर्मपाल गुलाटी का नाम चुन्नी लाल चलाया जा रहा है, दरअसल चुन्नी लाल उनके पिता का नाम है जो कई साल पहले गुजर चुके हैं, सुभाष शर्मा के मुताबिक- 'किसी ने चुन्नी लाल जी के नाम के साथ धर्मपाल महाशय की तस्वीर लगा कर उनकी मौत की खबर चला दी, गुलाटी परिवार इसकी निंदा करता है।'
इंडियन एक्सप्रेस के पूर्व संपादक, वरिष्ठ पत्रकार शेखर गुप्ता
मानते हैं कि विपक्ष के पास कोई चेहरा नहीं है, जो माेदी का मुकाबला कर
सके। उनका मानना है कि इस सरकार में सांप्रदायिकता बढ़ी है। पढ़िए भास्कर
के संतोष कुमार से उनकी विशेष बातचीत का दूसरा भाग...
सबसे बड़ा नाम है, इसके संस्थापक धर्मपाल गुलाटी
हैं, जिनका जन्म पाकिस्तान के सियालकोट में 1922 में हुआ था। बंटवारे के
बाद उनका परिवार दिल्ली आ गया और फिर उन्होंने मसाले का काम शुरू किया।
पूरी तरह स्वस्थ हैं धर्मपाल गुलाटी
से बातचीत में धर्मपाल गुलाटी के दामाद सुभाष शर्मा ने कहा कि वो पूरी तरह स्वस्थ्य हैं, निधन की अफवाह उड़ने के बाद उन्होंने शनिवार को वीडियो बनाया। कई जगह धर्मपाल गुलाटी का नाम चुन्नी लाल चलाया जा रहा है, दरअसल चुन्नी लाल उनके पिता का नाम है जो कई साल पहले गुजर चुके हैं, सुभाष शर्मा के मुताबिक- 'किसी ने चुन्नी लाल जी के नाम के साथ धर्मपाल महाशय की तस्वीर लगा कर उनकी मौत की खबर चला दी, गुलाटी परिवार इसकी निंदा करता है।'
Commenti
Posta un commento